Mandi News: आपदा प्रभावित परिवारों को दी सहायता राशि
टिहरा (मंडी)। धर्मपुर में पिछले तीन महीने से जारी वर्षा से प्रभावित 100 परिवारों को बांदल चौक टिहरा स्थित रेस्ट हाउस और 40 को सरकाघाट में साक्षरता समिति ऑफिस में सहायता सामग्री वितरित की गई। यह वितरण एमिकेयर इंडिया संस्था के निदेशक अभिजीत सिंह और विज्ञान समिति के संस्थापक एवं पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह, सचिव सुनीता बिष्ट और सुनीता पटियाल ने किया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त घर और गोशाला ढकने के लिए तिरपाल, रोजमर्रा के प्रयोग की सामग्री, स्वच्छता किट इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में सरकाघाट, पपलोग, बसंतपुर, चोलथरा, सधोट, सज्याओपिपलू, पिपली-भराड़ी, जोढन, लौंगनी, सरी, बिंगा, घरवासड़ा, डरवाड़, सरौन, गरयोह, कोट, टिहरा, तनियार, गरौड़ू, भदेहड़, देवगढ़, कून, तौरखोला, कमलाह आदि ग्राम पंचायतों के 140 प्रभावितों को सहायता सामग्री वितरित की। बताया कि ज्ञान विज्ञान समिति ने एमिकेयर संस्था को 500 और किटें उपलब्ध कराने की मांग की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2025, 17:09 IST
Mandi News: आपदा प्रभावित परिवारों को दी सहायता राशि #ReliefProvidedToDisaster-affectedFamilies #SubahSamachar