राहत: भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हाईवे का मरम्मत कार्य शुरू

जोगिंद्रनगर (मंडी)। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मंडी–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हिस्सों का सुधार कार्य एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने शुरू कर दिया है। मानसून सीजन के दौरान हुए भूस्खलन से यह मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे वाहनों की आवाजाही जोखिम भरी बन गई थी। अब मरम्मत कार्य शुरू होने से सड़क हादसों की आशंका में कमी आएगी। जोगिंद्रनगर शहर के गुरुद्वारा परिसर और अप्रोच रोड के समीप हाईवे का हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। कई बार दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे। बावजूद इसके लंबे समय तक चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए थे। जब स्थानीय वाहन चालकों के आक्रोश और समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्टों के माध्यम से विभाग की लापरवाही उजागर हुई, तब जाकर विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया। अब एनएचएआई की निगरानी में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत, ब्लैक स्पॉट की पहचान और चेतावनी बोर्ड लगाने का कार्य तेज़ी से जारी है।मानसून सीजन में क्षतिग्रस्त हुए मंडी–पठानकोट हाईवे के सुधार कार्य एनएचएआई की देखरेख में चल रहे हैं। ब्लैक स्पॉट पर चेतावनी बोर्ड लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर विभाग योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है।-अंकित, साइट इंजीनियर, एनएचएआईजोगिंद्रनगर में एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार कार्यों के साथ चेतावनी बोर्ड लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रशासन की हिदायतों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।-मनीष चौधरी, एसडीएम जोगिंद्रनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राहत: भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हाईवे का मरम्मत कार्य शुरू #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar