Uttarakhand: मसूरी के चर्च का पादरी गया था पुरोला में धर्म परिवर्तन कराने, कई राज से उठा पर्दा

मसूरी के एक चर्च का पादरी अपनी टीम लेकर धर्म परिवर्तन कराने उत्तरकाशी के पुरोला स्थित गांव गया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य को नामजद किया है। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की प्राथमिकता के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों पुरोला के छिवाला गांव में कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन कराते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था। धर्मांतरण कराने आए लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई थी। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर लिए थे। अब जांच के बाद धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज हुए मुकदमे में मसूरी के पादरी पेस्टर जेजारस कोर्निलियस और उनकी पत्नी पुष्पा कोर्निलियस के नाम भी शामिल कर लिए गए हैं। कोर्निलियस मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी हैं। बताया जा रहा है कि जांच के बाद आरोपी पादरी और अन्य को जल्द गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बता दें कि धार्मिक स्वतंत्रता कानून में संशोधन के बाद प्रदेश में धर्मांतरण के आरोप में यह पहला मामला दर्ज हुआ है। संशोधन के बाद इस कानून के तहत सजा को 10 साल किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: मसूरी के चर्च का पादरी गया था पुरोला में धर्म परिवर्तन कराने, कई राज से उठा पर्दा #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #Uttarkashi #ReligiousConversionCase #ReligiousConversion #Mussoorie #Convert #SubahSamachar