धार्मिक पताका विवाद : ग्रामीणों ने किया हंगामा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
विक्रमजोत, हर्रैया (बस्ती)। हर्रैया थाना क्षेत्र के रजवापुर चेफवा बाजार में दो समुदायों में कसीदगी बढ़ती जा रही है। शनिवार को बाइक फूंकने के आरोप में दूसरे पक्ष के लोगों पर क्राॅस केस दर्ज करने की जानकारी होते ही हिंदू संगठन और क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए। वहीं इस मामले में शनिवार देर शाम एक दरोगा व दो सिपाही निलंबित कर दिए गए। आरोप है कि गैर समुदाय के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके आग में घी डाल दिया। गुस्साए हिंदू संगठनों की अगुआई में क्षेत्र के लोग और दुर्गापूजा आयोजक जील्ला चौराहे पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही हर्रैया के साथ तीन थानों की फोर्स पहुंच गई। साढ़े पांच घंटे बाद करीब सवा चार बजे कार्रवाई के आश्वासन पर लोग सड़क से हटे और आवागमन बहाल हुआ। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। गांव में अब भी पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल में तैनात है। हर्रैया पुलिस ने बाइक फूंकने के आरोप में पूजा समिति के राजेंद्र सिंह, राज पटवा अरविंद चौधरी उर्फ बबलू संदीप वर्मा व 5-6 अज्ञात पर क्राॅस केस दर्ज किया है। शनिवार सुबह इसकी जानकारी होने पर लोग भड़क गए और धरने पर बैठ गए। करीब 11 बजे पहुंचे एसएचओ तहसीलदार सिंह ने मान-मनौव्वल का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। ग्रामीण सक्षम अधिकारी के बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। शाम करीब चार बजे हर्रैया विधायक अजय सिंह धरनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपनी मांग दोहराई। विधायक ने निर्दोष लोगों पर दर्ज केस वापस लेने की एसएचओ हर्रैया को हिदायत दी। धरनारत लोगों ने यह भी मांग रखी कि अब भी पूजा समिति के सदस्यों को मारपीट कर धमकाने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए लगातार धमकी भी दे रहे हैं। विधायक ने थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट की धमकी को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के लिए कहा। विधायक के आश्वासन के बाद पूजा समिति के साथ धरने पर बैठे लोग मान गए। इसके बाद चौराहे पर यातायात बहाल हो पाया। हर्रैयाकेरजवापुरकेजील्लाचौराहेकेपाससड़कजामकर हंगामा करते ग्रामीण,लोगोंकोसमझातेक्ष
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:44 IST
धार्मिक पताका विवाद : ग्रामीणों ने किया हंगामा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित #BastiNews #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar