Noida News: आफताब की पॉलिग्राफी का बचा हुआ सत्र आज होगा पूरा

नई दिल्ली। आफताब के पॉलिग्राफी टेस्ट का बचा हुआ सत्र सोमवार को होगा। दिल्ली पुलिस ने इसे पूरा करने के लिए रोहिणी स्थित एफएसएल से संपर्क साधा है। कोर्ट ने पुलिस को पॉलिग्राफी व नार्को करवाने के लिए तीन तारीख दी हैं। आफताब के पॉलिग्राफी टेस्ट का प्री-सत्र ठीक से हो गया था। दूसरे मुख्य-सत्र के दौरान उसे खांसी व बुखार हो गया था। इस कारण मशीन उसके जवाबों को ठीक से रिकार्ड नहीं कर पाई थी। इसके बाद उसे शुक्रवार को फिर पॉलिग्राफी टेस्ट करने के लिए बुलाया गया था। रोहिणी स्थित एफएसएल के अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल सोमवार सुबह 9:30 बजे खुल जाएगी। देखना ये है कि पुलिस आरोपी को कितने बजे लेकर आती है। कोर्ट ने टेस्ट व नार्को कराने के लिए 28, 29 नवंबर और 5 दिसंबर तारीखें दी हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: आफताब की पॉलिग्राफी का बचा हुआ सत्र आज होगा पूरा #RemainingSessionOfAftab'sPolygraphWillBeCompletedToday #SubahSamachar