Solan News: हाईवे से मलबा हटाना शुरू, जिले में नौ सड़कें बंद

पीडब्ल्यूडी को 1.69 करोड़ रुपये का हो चुका नुकसानपहाड़ियों से भूस्खलन का सिलसिला रहा जारीकसौली चौक से सुक्कीजोहड़ी तक सड़क वनवे होने से आई दिक्कतसंवाद न्यूज एजेंसीसोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बुधवार को मौसम साफ होने के बाद मलबा और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू हुआ। सुबह से ही टीमों ने मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले सनवारा में मलबा हटाने का काम किया।जिले में बुधवार शाम पांच बजे तक नौ सड़कें बंद रहीं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग को अब तक करीब 1.69 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। धूप खिलने के बाद भी पहाड़ियों से भूस्खलन का सिलसिला जारी रहा। सुबह जहां 14 सड़कें बंद थीं, वहीं शाम तक पांच ग्रामीण सड़कें बहाल कर दी गईं।एक लेन बंद होने से हादसे का खतराकालका-शिमला नेशनल हाईवे पर कसौली चौक से सुक्कीजोहड़ी तक सड़क वन-वे कर दी गई है। पहाड़ी की ओर वाली लेन मंगलवार देर शाम भूस्खलन के कारण बंद है। ट्रैफिक को दूसरी लाइन से डायवर्ट करने पर दोनों ओर के वाहन एक ही लेन से गुजर रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पट्टामोड़ में भी स्थिति गंभीर है। लगभग 100 मीटर के हिस्से पर सड़क धंसने से बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। वाहन हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। धीमी गति से आवाजाही होने के कारण लगातार जाम लग रहा है।बारिश से चायल में भी नुकसानचायल (सोलन)। क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। डगरोह और साधुपुल खड्ड में पानी उफान पर आ गया। बुधवार को भी पानी का स्तर काफी ऊंचा रहा। भाजपा नेता लोकेवर शर्मा ने बताया कि साधुपुल में तटीकरण का कार्य जारी है। बरसात में यहां के होटलों को खतरा बना रहता है।ग्राम पंचायत तुनदल की प्रधान चित्रलेखा ने कहा कि अश्विनी खड्ड के किनारे उनकी पंचायत में कम होटल बने हैं। अधिकांश होटल ग्राम पंचायत सकोड़ी में आते हैं।एसडीएम गोपाल चंद्र शर्मा ने बताया कि लोग निजी भूमि पर निर्माण कर रहे हैं। बरसात में हर साल प्रशासन चेतावनी बोर्ड लगाता है कि लोग खड्ड और नालों से दूर रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: हाईवे से मलबा हटाना शुरू, जिले में नौ सड़कें बंद #RemovalOfDebrisFromTheHighwayStarted #NineRoadsClosedInTheDistrict #SubahSamachar