Saharanpur News: नशाखोरी और जातिवाद जैसी बुराइयों को करें दूर
सहारनपुर। भिक्षा यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने युवाओं से आह्वान किया कि वह देश और समाज की उन्नति के लिए नशाखोरी एवं जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की भिक्षा दें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। दो माह से चल रही स्वामी दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा पश्चिमी यूपी के अनेक जिलों का भ्रमण करने के बाद शनिवार को महानगर में हकीकतनगर स्थित धरनास्थल पर पहुंची, जहां पर दीपांकर महाराज का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं और नागरिकों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रवीर ने कहा कि जिस देश के युवा अपनी संस्कृति त्याग देते हैं, उस राष्ट्र का विनाश होना तय है। पंडित अभिषेक कृष्णात्रेय ने विदेशी शक्तियों के कुचक्र से बचकर स्वयं को संयमित रखते हुए धार्मिक प्रवृत्ति के प्रति आसक्त रहने के लिए प्रेरित किया। शिरोमणि रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक भारती ने युवाओं से देश में समरसता का वातावरण बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष आरएसएस के विभाग संघ चालक राकेश वीर ने कहा कि आज का भव्य कार्यक्रम समाज की दिशा और दशा बदलने का कार्य करेगा। इस प्रकार के आयोजन यदि समय-समय पर होते रहे तो विदेशी संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा भारतीय समाज निश्चित रूप से अपनी पौराणिक दिव्यता ओर भव्यता की तरफ अग्रसर रहेगा। इस दौरान गौरव कपिल, अनुज वीर रुहेला सहित बड़ी संख्या में अनेक संगठनों से जुडे़ लोग शामिल रहे। दीपांकर महाराज का किया स्वागत सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचने पर अध्यक्ष शिव कुमार गौड़, महासचिव उदित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष परम बत्रा सहित समस्त पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज को अंगवस्त्र भेंटकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। दीपांकर महाराज ने कहा कि देश और समाज की उन्नति तभी संभव है, जब देश का युवा नशाखोरी छोड़कर सामाजिक उत्थान में लगे। इस दौरान संजय मल्होत्रा, राजीव अग्रवाल, दीपक बंसल, संजय जैन, रजत अग्रवाल मौजूद रहे। संवाद एक युद्ध नशे के विरुद्ध भिक्षा यात्रा का हकीकत नगर से शुभारंभ पर योग का प्रदर्शन करते योग साधक एक युद्ध नशे के विरुद्ध भिक्षा यात्रा का हकीकत नगर से शुभारंभ पर योग का प्रदर्शन करते योग साधक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
Saharanpur News: नशाखोरी और जातिवाद जैसी बुराइयों को करें दूर #RemoveEvilsLikeDrugAddictionAndCasteism #SubahSamachar