Renault Kwid: रेनो क्विड का 10वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, सिर्फ 500 यूनिट्स की होगी बिक्री, जानें कीमत-फीचर्स
Renault India (रेनो इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक Kwid (क्विड) के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए इसका 10वीं एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट्स की बिक्री की जाएगी और इसे Techno (टेक्नो) वेरिएंट पर पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब सवा 5 लाख रुपये (MT) और करीब साढ़े 5 लाख रुपये (AMT) से कुछ ज्यादा रखी गई है। यह भी पढ़ें -Skoda Kodiaq Lounge:स्कोडा कोडियाक का नया एंट्री लेवल मॉडल लाउंज लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:03 IST
Renault Kwid: रेनो क्विड का 10वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, सिर्फ 500 यूनिट्स की होगी बिक्री, जानें कीमत-फीचर्स #Automobiles #National #RenaultKwid #RenaultIndia #SubahSamachar