Bareilly News: अतिक्रमण हटवाने के बाद दोबारा किया कब्जा

क्योलड़िया। थाना समाधान दिवस की शिकायत पर प्रशासन ने शनिवार को गांव बिजासिन में रास्ते से अतिक्रमण हटवा दिया। अब कुछ लोगों ने दोबारा कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना दिवस में की। नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह, राजस्व निरीक्षक महेंद्र कुमार आदि के साथ पहुंचे। अतिक्रमण हटवाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर से रास्ते पर कब्जा कर लिया गया। संवाद--फतेहगंज पूर्वी/मीरगंज। कस्बे के थाने पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में छह शिकायतें आईं, जिसमें से एक का निस्तारण करा दिया गया। फरीदपुर के तहसीलदार प्रशांत अवस्थी और कोतवाल संतोष कुमार ने अन्य शिकायतों के निस्तारण के निर्देश संबंधित कर्मियों को दिए। मीरगंज में तहसीलदार और थानाध्यक्ष ने पांच शिकायतें सुनीं, जिसमें दो का निस्तारण कराया गया। शाही थाने में सीओ अजय कुमार और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई ने नौ शिकायतें सुनीं। संवाद--थाना समाधान दिवस : छह शिकायतें आईं, एक का निस्तारणभमोरा/नवाबगंज। भमोरा थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने शिकायतों की सुनवाई की। थाने में राजस्व विभाग से संबंधित तीन शिकायतें आई थीं। एसपी दक्षिणी ने निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, साफ सफाई का निरीक्षण के निर्देश दिए। नवाबगंज कोतवाली में एसडीएम उदित पवार और कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फरियादियों की आठ शिकायतें सुनीं, जिसमें दो का निस्तारण करा दिया गया। इसमें चक मार्ग पर अवैध कब्जे, बिजोरिया रोड के पास स्थित धार्मिक स्थल के पास बजने वाले लाउड स्पीकर को हटाने, अतिक्रमण आदि की शिकायतें शामिल थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अतिक्रमण हटवाने के बाद दोबारा किया कब्जा #ReoccupationAfterEncroachmentWasRemoved #SubahSamachar