आगरा में जाम ही जाम: रुई की मंडी फाटक की मरम्मत बनी मुसीबत...एक घंटे में हुआ 5 मिनट का सफर

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में रुई की मंडी फाटक पर मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार को भी पूरे दिन जाम लगा रहा। वाहन रेंग-रेंगकर निकले। लोगों ने वैकल्पिक मार्गों को नहीं चुना। इससे रोज से अधिक दबाव रहा। दोपहर में डीसीपी ट्रैफिक और रेलवे के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फाटक से पहले पुलिसकर्मी तैनात कराए और वैकल्पिक मार्गों की ओर वाहनों को निकाला। तब लोगों को कुछ राहत मिली। इसके साथ शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक पाइपलाइन के काम की वजह से डायवर्जन का असर फतेहाबाद रोड पर दिखा। यहां पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगों को एक घंटे से अधिक समय लगा। माल रोड से बिजलीघर चौराहे तक वाहन दिन भर रेंगते दिखे। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गौरव और रेलवे के अधिकारियों ने खेरिया मोड़ आरओबी, 12 खंभा फाटक, डबल फाटक सहित अन्य रेलवे फाटकों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। फाटक बंद रहने तक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने पर सहमति बनी। डीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से अपील की है कि शाहगंज डबल फाटक क्षेत्र से गुजरते समय वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। फाटक बंद होने की स्थिति में जल्दबाजी न करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें। भारी वाहनों को निर्धारित समय में ही प्रवेश दिया जाएगा। कार्य पूर्ण होते ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। आमजन को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आगरा में जाम ही जाम: रुई की मंडी फाटक की मरम्मत बनी मुसीबत...एक घंटे में हुआ 5 मिनट का सफर #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraTrafficJam #RuiKiMandiRailwayCrossing #ShahganjDoubleGate #RailwayRepairWork #FatehabadRoadTraffic #MallRoadCongestion #DcpTrafficAgra #SubahSamachar