Mandi News: बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की का मरम्मत कार्य शुरू
सरकाघाट (मंडी)। सरकाघाट उपमंडल में तीन माह पूर्व आई भीषण आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तेज गति से शुरू हो गया है। लंबे समय से सड़कें खस्ताहाल होने के कारण जहां स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं परिवहन निगम व निजी बसों की आवाजाही भी बंद हो गई थी। अब लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत आरंभ कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है।आपदा के दौरान सरकाघाट से बकारटा और गदयाणी मार्ग पर कई स्थानों पर डंगे ढह गए थे, सड़कें धंस गई थीं और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे। इन खराब हालातों में वाहन चलाना अत्यंत जोखिम भरा हो गया था। परिणामस्वरूप, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, नौकरीपेशा लोग और आम नागरिकों को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।लोक निर्माण विभाग ने अब उपमंडल के अधीन आने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया है। विभाग की टीमों ने सरकाघाट से बकारटा और गदयाणी सड़कों पर क्षतिग्रस्त डंगों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। साथ ही सड़कों की टारिंग और गड्ढों को भरने का काम भी जारी है। इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान क्षतिग्रस्त हुए स्थानीय स्कूल मैदान की मरम्मत का काम भी चल रहा है। विभाग ने स्कूल मैदान सहित सभी प्रमुख सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। प्रयास है कि जल्द से जल्द सड़कों को सुरक्षित व सुगम बनाया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।-हितेश शर्मा, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 23:12 IST
Mandi News: बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की का मरम्मत कार्य शुरू #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
