Ludhiana News: 11 लिंक मार्गाें के मरम्मत कार्यों में आएगी तेजी
-प्रदेश में 10778 किलोमीटर लिंक मार्गाें की करवाई जा रही मरम्मत-समीक्षा बैठक में मंत्री की दो टूक, कार्य की गुणवत्ता में बर्दाश्त नहीं होगी कमी---अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पंजाब में लिंक मार्गों के मरम्मत कार्य में अब और तेजी आएगी। सूबे में 10778 किलोमीटर लिंक मार्ग बनवाए जाने हैं। इस संदर्भ में वीरवार को पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने विशेष मरम्मत कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक में अफसरों ने मंत्री को बताया कि इसके तहत लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली 81 मार्केट कमेटियों की सड़कों पर काम किया जाना है। इन सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए पंजाब मंडी बोर्ड से आवश्यक प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त होने के बाद पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्यों का आवंटन किया गया है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने मरम्मत कार्यों के आवंटन में और तेजी लाने और इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।मंत्री ने पंजाब सरकार की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट विजिलेंस कमेटी की ओर से नाभा मार्केट कमेटी की लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क की जांच की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विकास प्रताप, विशेष सचिव हरगुंजीत कौर, इंजीनियर-इन-चीफ गगनदीप सिंह इत्यादि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:52 IST
Ludhiana News: 11 लिंक मार्गाें के मरम्मत कार्यों में आएगी तेजी #RepairWorkOn11LinkRoadsWillBeExpedited. #SubahSamachar
