UP: टांडा के पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत 103 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला
रामपुर के टांडा की निवर्तमान पालिकाध्यक्ष मेहनाज जहां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी समेत 103 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मेहनाज जहां का आरोप है कि जिस दिन उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था उस दिन गौरी के नेतृत्व में लोगों ने उनके घर के आगे आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े बजाए। विरोध करने पर परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज की, पोस्टर-बैनर फाड़ डाले और उसमें आग लगा दिया। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष महनाज जहां कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि उनका पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमएलसी चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए उनके घर के बाहर ढोल बजाकर नाचने लगे। उनके परिवार वालों ने ऐसा करने से मना किया तो उनके साथ गाली गलौज करने लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन उन लोगों ने उनके झंडे और बैनर उतार लिए और उनमें आग लगा दी। पालिकाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस सब की प्लानिंग पूर्व पालिकाध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी के निवास पर बैठक कर की गई थी। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष मेहनाज जहां की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी, नाजिम उर्फ लाला, सगीर, मोहम्मद अजीम, हाफिज महफूज, महबूब, अकील राणा, शावेज़ विक्की, मोहम्मद वजी, नावेद, रईस ऊर्फ बब्बू, सालिम तथा 80-90 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज ली गई। कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 12:59 IST
UP: टांडा के पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत 103 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला #CityStates #Moradabad #Rampur #RampurPolice #SubahSamachar