Bareilly News: 224.70 करोड़ बकाया नहीं देने पर दो चीनी मिलों के सात अफसरों पर रिपोर्ट

बरेली। किसानों का बकाया न देने वाली दो चीनी मिलों के सात अफसरों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन पर किसानों से विश्वासघात, धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण करने के आरोप हैं। इसमें बहेड़ी की केसर इंटरप्राइजेज और नवाबगंज की ओसवाल ओवरसीज लिमिटेड के अधिकारी शामिल हैं। दोनों मिलों पर 224.70 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य की बकायेदारी है। ये कार्रवाई गन्ना आयुक्त स्तर से जारी आरसी के बाद हुई है।बहेड़ी चीनी मिले के प्रबंध निदेशक हर्ष रजनीकांत किलाचंद, अध्यासी शरत मिश्र और मुख्य वित्त अधिकारी विपुल दोशी के विरुद्ध सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रभारी सचिव राजीव सेठ ने थाना बहेड़ी में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इस चीनी मिल पर पेराई सत्र 2024-25 का 166.60 करोड़ 65 हजार रुपये बकाया है। आरसी जारी होने और डीएम की ओर से छह पत्र लिखे जाने के बावजूद बकाया अदा नहीं किया। इसी तरह, सहकारी गन्ना विकास समिति की सचिव मेधा जोशी ने नवाबगंज चीनी मिल के प्रबंध निदेशक परमजीत सिंह, निदेशक अनूप श्रीवास्तव, अध्यासी विजय कुमार मिश्र और वित्त प्रबंधक एजाज अहमद के विरुद्धएफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने किसानों का वर्ष 2023-24 का बकाया 18.64 करोड़ रुपये भुगतान नहीं किया है। पेराई सत्र 2024-25 का भी 39.45 करोड़ रुपये बाकी है। इस तरह ओसवाल चीनी मिल पर कुल 58.09 करोड़ की बकायेदारी है।इस मिल के खिलाफ भी आरसी जारी हो चकी है। संवाद--बहेड़ी व नवाबगंज की चीनी मिलें किसानों का बकाया नहीं दे रही हैं। इसलिए शासन के निर्देश पर इन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। - दिलीप कुमार सैनी, जिला गन्ना अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 224.70 करोड़ बकाया नहीं देने पर दो चीनी मिलों के सात अफसरों पर रिपोर्ट #ReportFiledAgainstSevenOfficersOfTwoSugarMillsForNotPayingRs224.70CroreDues #SubahSamachar