Bareilly News: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नमक बेचने पर सात लोगों पर रिपोर्ट
मीरगंज। मीरगंज और हुरहुरी क्षेत्र के दुकानों में बृहस्पतिवार को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नमक बेचने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में खलबली मच गई है। टाटा कंज्यूमर प्रा. लि. की टीम ने पुलिस की मदद से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नमक बेचने के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। उनकी तहरीर पर मीरगंज थाने में सात लोगों पर अब रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ अजय कुमार ने बताया कि मीरगंज और हुरहुरी में तोताराम, राजू गुप्ता, मुर्तजा, आफताब आलम, भगवान दास, धर्मेंद्र और वसीम की दुकानों से भारी मात्रा में नमक मिला था। इनके खिलाफ मीरगंज थाने में कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपी गिरीश गुप्ता पर बृहस्पतिवार को ही रिपोर्ट दर्ज की गई थी। हालांकि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने जमानत पर आरोपियों को छोड़ दिया। सीओ अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अब भी जांच जारी है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:15 IST
Bareilly News: ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नमक बेचने पर सात लोगों पर रिपोर्ट #ReportFiledAgainstSevenPeopleForSellingSaltInTheNameOfABrandedCompany #SubahSamachar