Budaun News: सपा नेता और स्कूल संचालक समेत 15-20 लोगों पर रिपोर्ट, बिजली कनेक्शन काटने पर जेई से हुआ था विवाद

बदायूं जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र के हुल्लापुर स्थित एक स्कूल की बिजली काटे जाने को लेकर हुए विवाद में विद्युत निगम के अवर अभियंता जगदीश प्रसाद ने शनिवार को सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी और स्कूल संचालक राजेश्वर सिंह यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें 15-20 अज्ञात आरोपी बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार को एसपीएस शिक्षा निकेतन विद्यालय का बकाया बिल जमा न होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इस पर स्कूल संचालक ने सपा नेता को बिजली बिल बकाया और मीटर खराब होने की जानकारी दी। स्कूल संचालक का आरोप है कि कर्मचारियों ने पहले मीटर बदलने के नाम पर पांच हजार रुपये वसूल किए और अब बिल जमा करने के लिए 30 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस पर स्कूल संचालक के साथ सपा नेता उपकेंद्र पहुंचे। दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान तीखी नोकझोंक हो गई। मामला उस वक्त ज्यादा गरमा गया, जब कर्मचारियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग करनी शुरू कर दी। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें सपा नेता मोबाइल बंद करने की बात कहने के साथ रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। जेई ने ये आरोप लगाया थाने पहुंचे जेई ने पुलिस को वायरल वीडियो दिखाया और सपा नेता समेत स्कूल संचालक पर अभद्रता, हाथापाई और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि जेई ने तहरीर के साथ उपकेंद्र पर हुए विवाद की वीडियो सीडी भी उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। सपा नेता रामवीर सिंह सोमवंशी ने कहा कि सत्ता के दबाव में उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। संघर्ष करने वाली सपा के लोग झूठी रिपोर्ट से नहीं डरते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: सपा नेता और स्कूल संचालक समेत 15-20 लोगों पर रिपोर्ट, बिजली कनेक्शन काटने पर जेई से हुआ था विवाद #CityStates #Budaun #SpLeader #Fir #Police #SubahSamachar