Lalitpur News: बहू को जहर पिलाने व दहेज के लिए परेशान करने पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
ललितपुर। थाना मड़ावरा क्षेत्र के गांव डोंगराखुर्द में दहेज के लिए बहू का उत्पीड़न किए जाने एवं जहर मिलाकर पिला देने के मामले में मड़ावरा पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मड़ावरा क्षेत्र के गांव डोंगराखुर्द, हाल गांव भदौरा निवासी पूजा पत्नी प्रहलाद उर्फ छोटू पुत्र रतीराम कुशवाहा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 18 फरवरी 2022 को ग्राम डोंगराखुर्द निवासी प्रहलाद के साथ हुई थी। उसके माता पिता ने दहेज में तीन लाख रुपये नकद , एक मोटरसाइकिल व सारा गृहस्थी का सामान दिया था। शादी के दो माह तक तो उसे ससुराल में अच्छे से रखा गया। बाद में पति, सास जशोदी व जेठ देवेंद्र आए दिन उसे दहेज कम देने का तंज कसने लगे। उसे अपने पिता के घर से एक लाख रुपये और लाने को कहने लगे। उसने पिता की हैसियत और दहेज नहीं देने की कहकर मना कर दिया तो वह उसे शारीरिक यातनाएं देने लगे। 15 अप्रैल 2022 को उसे ससुरालियों ने उसे कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो शोर सुनकर जेठानी आ गई और बीच बचाव किया, तो उन्होंने मारपीट कर दी। उसने अपने पिता को किसी प्रकार फोन किया। पिता पहुंचे तो ससुरालियों ने रिपोर्ट नहीं करने की बात कहकर गांव के एक निजी चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया। इसके बाद 20 अप्रैल को फिर से दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर दी। पिता ने ससुराल पहुंचकर उलाहना दिया तो उनके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। उसने इसकी शिकायत थाने में दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसे न्यायालय जाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर मड़ावरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों पति, सास व जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 21:41 IST
Lalitpur News: बहू को जहर पिलाने व दहेज के लिए परेशान करने पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #Crime #SubahSamachar