Rampur UP : भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां

रामपुर के बिलासपुर में दुकान के आगे खालिस्तान के समर्थक रहे जरनैल सिंह भिंडरावाला का फोटो लगाए जाने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है। बिलासपुर में 05 जनवरी को एक धार्मिक जुलूस निकाला था। जुलूस के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे। आरोप है कि माटखेड़ा रोड पर एक दुकान के मालिक बलजिंदर सिंह ने एक पोस्टर लगाया था, जिसमें जनरैल सिंह भिंडरवाला की फोटो भी लगाई गई थी। लोगों ने मामले की शिकायत की तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने दुकान स्वामी बलजिंदर सिंह के खिलाफ धारा 153 बी (1) (सी) के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। तहकीकात के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी खुफिजा एजेंसियों को भी दे दी गई है। खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur UP : भिंडरावाले का पोस्टर लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज, जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां #CityStates #Rampur #Bhindranwale #SubahSamachar