Noida News: शिक्षण संस्थान के साथ वित्तीय धोखाधड़ी मामले में रिपोर्ट दर्ज
-निदेशक पर संस्थान के पैसे में हेराफेरी कर निजी कंपनी में स्थानांतरित करने का है आरोप माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंपीरियल स्कूल ऑफ एग्री बिजनेस (आईएसएबी) में वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी संस्थान के सह-संस्थापक और मौसा फाउंडेशन के निदेशक मोहम्मद जलीस खान का आरोप है कि वर्ष 2019 में सौरभ पांडे के साथ मिलकर एक गैर-लाभकारी संस्था मौसा फाउंडेशन बनाई गई थी। इसके तहत ग्रेटर नोएडा में इंपीरियल स्कूल ऑफ एग्री बिजनेस की शुरुआत की गई। दोनों निदेशक सहमति से कार्य कर रहे थे। लेकिन समय के साथ सौरभ पांडे से वित्तीय और संचालन में अनियमितताओं के संकेत मिलने लगे। बार-बार चेतावनी और मेल संवाद के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ। मार्च 2025 में फाउंडेशन के एक खाते से लगभग 50 लाख रुपये कम मिले। जब अकाउंटेंट अर्पित मलिक से पूछताछ की गई तो उन्होंने किसी लेन-देन से इंकार किया। बैंक से संपर्क करने पर सलाह दी गई कि शेष रकम को एफडी में सुरक्षित कर दिया जाए। जिस पर मोहम्मद जलीस खान ने 3.96 करोड़ में से 3.75 करोड़ रुपये तत्काल एफडी में बदल दिए। लेकिन बाद में पता चला कि सौरभ पांडे ने यह राशि अपनी निजी कंपनी भारत एडवर्सिटी के खाते में ट्रांसफर की थी। इतना ही नहीं आईएसएबी के ब्रांड नाम और वेबसाइट का भी दुरुपयोग किया। उन्होंने आईएसएबी नाम को हटाकर इग्नाइट स्कूल ऑफ एग्री बिजनेस (आईएसएबीजीएन) के नाम से नया संस्थान खड़ा कर लिया और उसी नाम से लोगो रजिस्टर करा लिया। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:03 IST
Noida News: शिक्षण संस्थान के साथ वित्तीय धोखाधड़ी मामले में रिपोर्ट दर्ज #ReportFiledInFinancialFraudCaseWithEducationalInstitution #SubahSamachar