Prayagraj News : महामंडलेश्वर की हत्या के संदिग्ध साजिशकर्ता पर रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार

आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद की हत्या की साजिश के मामले में पकड़े गए संदिग्ध युवक पर रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। उसके पास दो अलग-अलग आधार कार्ड मिले हैं। इसी के आधार पर उसके खिलाफ परी अखाड़े की आचार्य त्रिकाल भवंता की तहरीर पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में केस लिखा गया है।युवक का असली नाम योगेंद्र शर्मा है और वह बागपत का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास दो आधार कार्ड मिले। इनमें से एक योगेंद्र शर्मा और दूसरा विक्रम सिंह के नाम से था। खास बात यह कि दोनों में फोटो उसी की थी। पूछताछ में पता चला कि उसने परी अखाड़ा में पहुंचकर भी अपना गलत नाम पता दर्ज कराया था। जब उससे दो आधार कार्ड के बाबत पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उधर, देर शाम त्रिकाल भवंता ने उसके खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : महामंडलेश्वर की हत्या के संदिग्ध साजिशकर्ता पर रिपोर्ट दर्ज, गिरफ्तार #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MahamandaleshwarKailashanandJi #SwamiKailashanand #MahamandaleshwarKailashanand #SubahSamachar