Amethi News: हत्या आरोपियों को क्लीन चिट की रिपोर्ट खारिज

अमेठी। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद तीन लोगों को क्लीन चिट देने की रिपोर्ट को सीजेएम ने अस्वीकार कर दिया। शुक्रवार को सुनवाई के बाद उन्होंने सुनवाई की अगली तारीख सोमवार को नियत की है।अमेठी थाना क्षेत्र के गांव राजापुर मजरे गुगवाछ में दस माह पूर्व भूमि विवाद में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। परिवार के छह अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मौजूदा ग्राम प्रधान आशा तिवारी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। विवेचना के दौरान सभी नामजदों को जेल भेजते हुए घटना के कुछ ही दिन बाद चार्जशीट न्यायालय में दाखिल हो गई थी।इस बीच करीब आठ माह पूर्व पुलिस ने एक आरोपी राम शंकर का नाम निकाल दिया। रामशंकर जेल से रिहा भी हो गए थे। जानकारी होने के वाद वादी पक्ष के अधिवक्ता रवि शुक्ला ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर रामशंकर का नाम गलत तरीके से निकाले जाने का आरोप लगाया था। सीजेएम ने पुलिस को रामशंकर का नाम निकालने जाने पर उसकी दोबारा जांच का आदेश दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने रामशंकर के अलावा रामशंकर की पत्नी व मौजूदा ग्राम प्रधान आशा तिवारी, पुत्र नितिन तिवारी के अलावा अभिषेक यादव उर्फ छोटू को क्लीन चिट देते हुए 169 का प्रार्थना पत्र सीजेएम पूनम के समक्ष प्रस्तुत किया। मौजूद अभियोजन अधिकारी विजय कुमार ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए एतराज जताया। इसी बीच वादी अधिवक्ता रवि शुक्ल ने भी पुलिस की 169 रिपोर्ट पर कोर्ट में आपत्ति दाखिल कर दी। वादी व आरोपी पक्ष अधिवक्ता के बीच करीब ढाई घंटे तक बहस चली। रवि शुक्ल के अनुसार आरोपी पक्ष के अधिवक्ता कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर सके। रवि शुक्ल ने बताया कि सीजेएम भी पुलिस की रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए सोमवार को सुनवाई की तिथि नियत की है। कहा कि पुलिस ने गलत तरीके से रिपोर्ट प्रस्तुत की है। कहा कि उनकी ओर से सोमवार को भी कोर्ट भी अपना पक्ष रखा जाएगा।राजापुर गांव में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस का पहरा रहा। पीड़ित परिवार के अशोक यादव ने कहा कि पुलिस ने उनके घर व आने जाने वाले सभी रास्तों को घेर रखा है। दो दिन से कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस लगातार उनके साथ अन्याय कर रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि पूरा परिवार अपने घर में ही बंधक की तरह रह रहा है। परिवार पर हमला करने वालों का नाम निकालने तथा उन्हें उनके घर में ही बंधक बनाए जाने से पूरा परिवार सहमा है। अशोक ने अधिकारियों से प्रकरण में न्याय करने तथा जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amethi News: हत्या आरोपियों को क्लीन चिट की रिपोर्ट खारिज #Report #Court #MurderAccused #CleanChit #SubahSamachar