Meerut News: निर्वाचन कार्य नहीं करने वाले आठ बीएलओ की रिपोर्ट डीएम को भेजी

मवाना। एसआईआर में ठीक प्रकार से कार्य नहीं करने और कार्य में लापरवाही बरते जाने पर एसडीएम ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में आठ बीएलओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए आख्या भेजी है।उपजिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने भेेजे गए पत्र में बताया कि विधानसभा 45 हस्तिनापुर के सुपरवाइजरों की आख्या के अनुसार कुछ बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। बार-बार कहने पर भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है। पत्र में 15 प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 अलका कुमारी, 68 प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 बहसूमा अलका कुमारी, 70 नवजीवन इंटर काॅलेज बहसूमा देवेंद्र कुमार, 125 नेहरु स्मारक इंटर काॅलेज नंबर 2 मटौरा सुभाष, 235 उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कमरा नंबर 1 रसूलपुर गांवडी कमला, 236 उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कमरा नंबर 5 रसूलपुर गांवडी मंजू रानी, 294 प्राथमिक विद्यालय उत्तर रसूलपुर इकला समा परवीन व 351 इस्लामिया स्कूल कमरा नंबर 3 ललियाना माधवी रस्तोगी के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतते हुए निर्वाचन कार्य नहीं किए जाने पर इनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए आख्या संस्तुति सहित प्रेषित की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: निर्वाचन कार्य नहीं करने वाले आठ बीएलओ की रिपोर्ट डीएम को भेजी #ReportOfEightBLOsWhoDidNotPerformElectionWorkWasSentToTheDM. #SubahSamachar