Bareilly News: सत्यापन कार्य शुरू न करने वाले बीएलओ पर रिपोर्ट
आंवला। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2026 की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची का सत्यापन चल रहा है। तहसील सभागार में हुई बैठक में अभी तक इसमें रुचि न लेने वाले वीएलओ जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, शोभा कुमारी, गेंदा लाल, हरीराम, मनीषा, धर्मवीर सिंह, भूपराम, राजपाल सिंह उर्मिला रानी, सुमन, वीना शाक्य, प्रभाकर बाबू, वन्दना पाण्डेय, विकास, गौरव पाल के विरुद्ध निर्वाचन आयोग के नियमानुसार रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एसडीएम विदुषी सिंह ने बताया कि 19 अगस्त से शुरू हुआ घर-घर सत्यापन का कार्य 29 सितंबर तक चलेगा। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति कर दी गई है। आलमपुर जाफराबाद व मझगवां में दस व रामनगर में आठ सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना एवं दीप्ति पाल को 14-14 सुपरवाइजर का प्रभारी नामित किया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:06 IST
Bareilly News: सत्यापन कार्य शुरू न करने वाले बीएलओ पर रिपोर्ट #ReportOnBLOsWhoDidNotStartVerificationWork #SubahSamachar