Fatehpur: घर में घुसकर युवती से छेड़खानी और मारपीट, दहशत में मां-बेटी ने घर भी छोड़ा, तीन पर रिपोर्ट

फतेहपुर जिले में खागा क्षेत्र के सिठियानी गांव में डेढ़ महीना पहले घर में घुसकर एक युवती से छेड़खानी व मारपीट के मामले में शनिवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के सिठियानी गांव की रहने वाली एक युवती अपनी वृद्ध मां के साथ रहती है। उसने कोतवाली में बताया कि 10 दिसंबर की शाम करीब छह बजे पड़ोसी पित्तन बुरी नियत से घर में घुस आया। उसके साथ छेड़छाड़ की, तो उसने विरोध किया। इस पर पित्तन ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। युवती की चीख सुनकर मां भी आ गई। तब मां ने बीच-बचाव करना चाहा, तो पित्तन ने उन्हें भी पीट दिया। चीख-पुकार मचने पर पित्तन की पत्नी अंजू देवी व साला संतोष लाठी-डंडा लेकर घुस आए और उसे व उसकी मां को पीटने लगे। मारपीट से घबराई युवती व मां गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारी फतेहपुर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur: घर में घुसकर युवती से छेड़खानी और मारपीट, दहशत में मां-बेटी ने घर भी छोड़ा, तीन पर रिपोर्ट #CityStates #Fatehpur #Kanpur #Marpeet #UpNews #FatehpurNews #Chedkhani #SubahSamachar