Report: ACC के अधिकारियों से मिले PCB चीफ नजम सेठी, एशिया कप की मेजबानी को लेकर जय शाह से कर सकते हैं मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने संयुक्त अरब अमीरात में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अधिकारियों से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर एसीसी के अध्यक्ष जय शाह से मिलना चाहते हैं। जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, सेठी का पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि एशिया कप 2023 को उनके देश से बाहर नहीं ले जाया जाए। पिछले साल जय शाह ने कहा था कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 09:05 IST
Report: ACC के अधिकारियों से मिले PCB चीफ नजम सेठी, एशिया कप की मेजबानी को लेकर जय शाह से कर सकते हैं मुलाकात #CricketNews #International #Report #PcbChief #NajamSethi #Met #Acc #AsianCricketCouncil #AccOfficials #In #Uae #WantsToDiscuss #AsiaCup2023 #With #JayShah #Bcci #SubahSamachar