Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 बना एक बड़ा विशाल आर्थिक आयोजन, 2.8 लाख करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल ही संपन्न महाकुंभ कामेला देशभर केलोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आस्था के इस महाकुंभ में स्नान किया। हालांकिप्रयागराज में आयोजितमहाकुंभ मेलाना केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि प्रदेश के लिएएक विशाल आर्थिक आयोजन के तौर पर भी साबित हुआ है। इस आयोजन सेलगभग2.8 लाख करोड़ रुपये की गतिविधि उत्पन्न की।डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में लाखों लोगों के एकत्र होने से भारी आर्थिक गतिविधियां हुईं, जिनमें प्रत्यक्ष (जैसे खर्च किए गए पैसे), अप्रत्यक्ष (जैसे आपूर्ति और मांग से जुड़ी गतिविधियां) और प्रेरित (जैसे श्रमिकों द्वारा खर्च) खर्चे शामिल थीं। (अपडेट की जा रही है)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:29 IST
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 बना एक बड़ा विशाल आर्थिक आयोजन, 2.8 लाख करोड़ रुपये का हुआ कारोबार #IndiaNews #National #MahakumbhPrayagraj #Mahakumbh2025 #UttarPradesh #ReligiousEvent #YogiAdityanath #OrganizationOfMahakumbh #Report #EconomicMahakumbh #SubahSamachar