Naib Saini: विवादित महिला को सीएम से सम्मानित कराने पर रिपोर्ट तलब, 26 लोगों पर झूठा आरोप लगाकर चर्चा में रही

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में जींद की विवादित समाज सेविका को मुख्यमंत्री से सम्मानित कराने का मामला गहरा गया है। रविवार को इस संबंध में अमर उजाला में प्रकाशित एक्सक्लूसिव खबर का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब कर ली। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से संबंधित विभाग को निर्धारित समय में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग और चयन कमेटी में शामिल अधिकारियों में खलबली मची हुई है। विभागीय अधिकारी विवादित समाजसेविका का नाम सम्मानित होने वालों की सूची में शामिल करने पर एक-दूसरे से वेरिफाई करने में लगे हैं। सीएम दफ्तर की ओर से तलब रिपोर्ट में विभाग को बाकायदा बताना होगा कि किस-किस स्तर पर चूक हुई है। सबसे पहले कमेटी में शामिल किस अधिकारी ने महिला का नाम सत्यापित किया और उसके बाद किस अधिकारी ने उसका नाम सूची में शामिल करने के लिए हरी झंडी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Naib Saini: विवादित महिला को सीएम से सम्मानित कराने पर रिपोर्ट तलब, 26 लोगों पर झूठा आरोप लगाकर चर्चा में रही #CityStates #Chandigarh #NaibSaini #WomanDay #SubahSamachar