Kanpur News: आतंकवादी और कट्टर इस्लामी ताकतों के नुमाइंदे नफरत फैलाने का करते हैं काम - तोगड़िया
उरई (जालौन)। हमारा पहला लक्ष्य अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कराना था। मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। अब हमारा संगठन देश में हिंदूओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहा है। ये बात पत्रकारों से चर्चा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कही। उरई के मोहल्ला सुशीलनगर में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय मंत्री गणेश द्विवेदी के आवास पर तोगड़िया ने पत्रकारों से चर्चा की। इसमें उन्होंने कहा कि भारत में बहुसंख्यक होने के बावजूद हिंदू हिंसा पर विश्वास नहीं करते हैं। इसके बावजूद आतंकवादी और कट्टरपंथी ताकतों के नुमाइंदे नफरत फैलाने का करते हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। तोगडिया ने कहा कि हिंदुओं के गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा का प्रबंध किया है। इसके अलावा एक हेल्पलाइन शुरू किया गया है। बीमार होने पर कोई भी हिंदू परिवार फोन कर मदद ले सकता है। उसे डॉक्टर और दवाओं की व्यवस्था की जाएगी। राहुल गांधी की पद यात्रा पर कहा कि पदयात्रा करने से सेहत ठीक रहती है। पदयात्रा से वह अपनी पार्टी की सेहत सुधारने का काम करेंगे। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी, शिवमोहन सिंह,नीरज श्रीवास्तव, अरुण द्विवेदी, हरिओम दुबे आदि मौजूद रहे।इनसेटलोगों में हिंदुत्व की भावना जगाएंमहेवा। महेवा के गुलजारी सिंह मदारी सिंह इंटर कॉलेज में तोगड़िया ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गांव - गांव में जाकर बच्चों बुजुर्गों व युवाओं में हिंदुत्व की भावना जगाएं। गोसेवा को लक्ष्य बनाकर कार्य करें। जब तक हम हिंदू धर्म के लोग एकजुट होकर सशक्त भारत का निर्माण नहीं करेंगे, तब तक बहन और गोमाता पर ऐसे ही जुल्म होता रहेगा। राकेश सिंह, मानवेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 20:44 IST
Kanpur News: आतंकवादी और कट्टर इस्लामी ताकतों के नुमाइंदे नफरत फैलाने का करते हैं काम - तोगड़िया #JalaunNews #Hindu #Up #SubahSamachar