Mandi News: प्रतिनिधि बदलते रहेंगे लेकिन अधिकारियों का नजरिया नहीं बदलेगा तो कैसे होगा काम
मंडी। सांसद कंगना रणौत मंडी में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों पर सख्त नजर आईं। बैठक के बाद मीडिया कर्मियों को उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इस बैठक को मुलाकात का एक माध्यम मान रखा है। मिलने के बाद बस निकल जाना है, इस तरह की सोच बना रखी है। इस पर उन्होंने सख्ती की है। इसके अलावा विधायकों ने भी फटकार लगाई है। कंगना कहा कि पिछली बार जो प्लान दिए गए थे उन पर कोई काम नहीं हुआ है। यह स्टेज 1, 2, 3, 4 पर जाने चाहिए। अगली स्टेज पर नहीं जाते हैं और पिछली बार का ही लेकर आते हैं तो इनके लिए चिंताजनक स्थिति बनने वाली है। 90 प्रतिशत अधिकारी सिर्फ हाजिरी भरने ही आए थे। यही सोचकर पहुंचे थे कि पिछली बार का ही बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि बदलते रहेंगे लेकिन अधिकारियों का नजरिया नहीं बदलेगा तो किस तरह काम होगा। ऐसे सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि जो विकास कार्य उन्हें बताए जाते हैं यदि उस पर अमल नहीं होता है तो फिर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिला स्तर पर डीसी मंडी और अन्य अधिकारियों को भी अनियमितताओं को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में सांसद कंगना रणौत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। बैठक में एनएचएआई की ओर से मंडी जिले में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुति दी गई। सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता, सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कंगना रणौत ने एमपीएलएडी के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र आरंभ करने और इस दिशा में उदासीन पंचायतों के प्रति सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कहा कि किसी भी विकास कार्य में यदि किसी स्तर पर कठिनाई आ रही हो तो उसे तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए। बैठक में विधायक अनिल शर्मा, राकेश जंबाल, इंद्र सिंह गांधी और दिलीप ठाकुर, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, नगर निगम आयुक्त रोहित व अन्य मौजूद रहे।ब्यास व सहायक नदियों पर मलबे से उत्पन्न खतरे पर जताई चिंतासांसद ने ब्यास और सहायक नदियों में बरसात के दौरान आए मलबे से उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने और नदियों को उनके मूल स्वरूप में लाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशा-निवारण पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इससे प्रभावित परिवारों को दर्शाते हुए संक्षिप्त फिल्म तैयार करने, नगर निगम को पर्यटकों में स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी पर एड फिल्म बनाने तथा शिक्षा विभाग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार के लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 22:57 IST
Mandi News: प्रतिनिधि बदलते रहेंगे लेकिन अधिकारियों का नजरिया नहीं बदलेगा तो कैसे होगा काम #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
