Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर तिरंगा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्मआरती में हुआ विशेष पूजन अर्चन
ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज गणतंत्र दिवस पर बाबा महाकाल का तिरंगे स्वरूप में श्रृंगार किया गया। श्रद्धालु भी इस अद्भुत श्रृंगार को देखकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को दिनभर भगवान महाकाल के मंदिर में भी देशभक्ति का रंग दिखाई देगा। महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने बताया कि मंदिर में धार्मिक के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्व को भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर पंडित और पुरोहित विशेष रूप से तिरंगे से भगवान महाकाल का श्रृंगार करते हैं। इसके लिए भांग, चंदन, अबिर, गुलाल, सूखे मेवे, अष्टगंध, सुगंधित इत्र आदि का उपयोग किया जाता है. महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4:00 बजे भगवान महाकाल के दरबार के पट खोले जाते हैं। इसके बाद भगवान को जल दूध, दही, शहद, फलों के रस, घी आदि से स्नान कराया जाता है। भगवान महाकाल पर हरिओम का जल चढ़ता है। इसके बाद धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व के अनुसार भगवान महाकाल का श्रृंगार शुरू होता है। इस श्रृंगार में नर मुंडो की माला, भांग, सूखे मेवे और अन्य पूजन सामग्री का उपयोग होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 13:56 IST
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर तिरंगा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्मआरती में हुआ विशेष पूजन अर्चन #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar