Republic Day Mehndi : देशभक्ति जाहिर करने के लिए बेस्ट हैं मेंहदी के ये डिजाइन

Republic Day Mehndi : पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां काफी जोरों-शोरों पर हैं। स्कूलों और ऑफिसों में सजावट शुरू हो गई है। बाजार तिरंगे के रंगों से गुलजार हैं। हर जगह लोग देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं। इस दिन लोग अपने-अपने तरीके से देशभक्ति जाहिरकरते हैं। ऐसे में महिलाएं गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। देशभक्ति जाहिर करने का ये एक बेहद ही अनोखा तरीका है। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के दिन मेहंदी लगाने का सोच रहीं हैं तो ये खबर खास आपके ही लिए है। इस खबर में हम आपको गणतंत्र दिवस के हिसाब से कुछ ऐसी मेहंदी की डिजाइन्स दिखाएंगे, जो कि सबसे अलग होंगी। अगर आप इन मेहंदी की डिजाइन्स को अपने हाथोंपर बनवाएंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आइए अब देर ना करते हुए आपको गणतंत्र दिवस के हिसाब से मेंहदी की डिजाइन दिखाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 10:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day Mehndi : देशभक्ति जाहिर करने के लिए बेस्ट हैं मेंहदी के ये डिजाइन #Fashion #National #RepublicDay #RepublicDayMehndiDesign #SubahSamachar