Republic Day 2023: एडीजीपी अटवाल, डिप्टी कमांडेंट जनरल तोमर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति मेडल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बेहतरीन सेवाओं और सराहनीय कार्य के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सतवंत अटवाल और डिप्टी कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) अनुज तोमर को राष्ट्रपति मेडल से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। डीएसपी एफएसएल जुन्गा राहुल शर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा इंद्र दत्त और राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के मुख्य आरक्षी सुशील कुमार का सराहनीय सेवा पदक के लिए चयन हुआ है। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने इनके नामों का चयन किया है। अग्निशमन विभाग के स्टेशन दमकल अधिकारी नितिन धीमान और उप अग्निशमन अधिकारी प्रेम सिंह सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से पुरस्कृत होंगे। कंपनी कमांडेंट होमगार्ड के रोबिन और वरिष्ठ पलाटून कमांडेंट होमगार्ड सुनील दत्त को भी पदक से नवाजा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day 2023: एडीजीपी अटवाल, डिप्टी कमांडेंट जनरल तोमर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति मेडल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SubahSamachar