बंगाणा में भव्य रूप से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सोनू गोयल

प्रदर्शनियां, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे विशेष आकर्षण का केंद्र संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने सोमवार को अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा के प्रांगण में भव्य और गरिमामयी तरीके से मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि सुबह 10:55 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी, साथ ही पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की टुकड़ी भी समारोह में विशेष रूप से शामिल होगी। गणतंत्र दिवस के आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी देशभक्ति और संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों की ओर से विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी, जो दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होंगी। समारोह के दौरान शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा, जो आयोजन में एक विशेष भावना का संचार करेगा। दर्शकों को सरकार की योजनाओं और क्षेत्र की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जाएगी। उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने बताया कि यदि मौसम खराब होता है तो कार्यक्रम के लिए वैकल्पिक स्थल की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर बीएमओ नरेश शर्मा, थाना प्रभारी रोहित चौधरी के साथ सभी विभागों से आए कर्मचारियों व अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बंगाणा में भव्य रूप से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सोनू गोयल #RepublicDayCelebrationsWillBeCelebratedGrandlyInBangana:SonuGoyal #SubahSamachar