US: भारतीय दूतावास ने मनाया गणतंत्र दिवस, संधू ने कहा- भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका अहम सहयोगी
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में गणतंत्र दिवस पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर भारतीय दूतावास में एक ध्वजारोहण समारोह भी आयोजित किया गया। राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कहा कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका उसका अहम सहयोगी रहा है। संधू ने भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद थानेदार के साथ यहां भारतीय समुदाय के लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिकामहत्वपूर्ण सहयोगी राजदूत ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। दोनों देश स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा किपीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के दृष्टिकोण को क्रियान्वित किया जा रहा है। संधू ने कहा किक्वाड में भागीदारों के साथ हमारे जुड़ाववैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनने के लिए बुनियादी ढांचे, आपूर्ति श्रृंखला, जलवायु कार्रवाई और अंतरिक्ष सहयोग में विस्तारित हुए हैं।उन्होंने कहा कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा के दौरान अमेरिका उसका महत्वपूर्ण सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे प्रवासी दोनों देशों केरिश्तोंका एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से संबंधों को मजबूत करना जारी रखे हुए हैं और भारत की विकास यात्रा में योगदान दे रहेहैं।संधू ने कहा किमुझे खुशी है कि कांग्रेसी खन्ना और थानेदार एक तरह से भारतीय समुदाय की ताकत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनपर हमें गर्व है।येद्विदलीय समर्थन का भी हिस्सा हैं जो कांग्रेस में भारत-अमेरिका साझेदारी का आनंद ले रहेहैं, आज हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा किदोनों अमेरिकी सांसदों ने भारत-अमेरिका संबंधों के मूल्य पर जोर दिया और दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प लिया।खन्ना ने यहां अमेरिका में भारत के राजदूत के आधिकारिक आवास इंडियन हाउस में अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में कहा किमुझे अपनी भारतीय विरासत पर बहुतगर्व है। गणतंत्र दिवस पर यहांआकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। खन्ना ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत में लाला लाजपत राय के साथ काम करने वाले उनके दादा सहित कई लोगों के बलिदान को यह गणतंत्र दिवसयाद करता है। उन्हें सार्वजनिक सेवा के लिएअपने दादा से प्रेरणा मिली थी। खन्ना ने कहा कि भारत को अब फलते-फूलते, भारतीय अमेरिकियों को फलते-फूलते देखना अद्भुत है, विश्व विडंबना के इतिहास में एक ब्रिटिश भारतीय ब्रिटेन को चला रहा है। मैंने भी अनुमान नहीं लगाया था किमैं निश्चित रूप से अपने जीवन में इतनी जल्दी ऐसा कर लूंगा। कांग्रेसी सांसद थानेदार ने कहा किमैं वास्तव में सेवा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं एक बेहतर भारत-अमेरिका संबंध के लिए कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। हमारे दोनों देशों में कई चीजें सामान्य हैं,इतने सारे सिद्धांत और विचारधारा जो हम साझा करते हैं,हमें भारत-अमेरिका के सबसे मजबूत संबंध की आवश्यकता है।थानेदार पहली बार पिछले नवंबर में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे और अपने चार अन्य भारतीय अमेरिकी सहयोगियों एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। वह समोसा कॉकस के पांचवें सदस्य हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 05:01 IST
US: भारतीय दूतावास ने मनाया गणतंत्र दिवस, संधू ने कहा- भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका अहम सहयोगी #World #International #TaranjitSinghSandhu #India ambassadorTo us #IndiaUsRelations #IndiaUsTies #74thRepublicDay #SubahSamachar