Republic Day: तीनों सेनाओं की साझा झांकी, मूक योद्धाओं का मार्च; 2026 की परेड में इन बातों ने बटोरी सुर्खियां
आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान राजधानी दिल्ली में हुए मुख्य समारोह में कर्तव्य पथ पर सैन्य परेड और सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई। इस सैन्य परेड के जरिए दुनिया ने भारत की ताकत देखी। साथ ही दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की बढ़ती ताकत को भी देखा। इस साल की सैन्य परेड कई मायनों में खास रही। तो आइए जानते हैं कि 77वें गणतंत्र दिवस परेड की क्या-क्या बड़ी बातें रहीं। गणतंत्र दिवस परेड की बड़ी बातें इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में दो विदेशी मेहमान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इनमें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष सैंटोस डा कोस्टा शामिल रहीं। भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना है। यही वजह है कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन और सेंटोस डा कोस्टा का भारत आना बेहद खास है। यूरोपीय यूनियन का सैन्य दल भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुआ। इस दल में चार ध्वजवाहक शामिल थे। ऐसी परंपरा है कि गणतंत्र दिवस में शामिल मुख्य अतिथि के देश की सेना का भी एक दल सैन्य परेड में हिस्सा लेता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2026, 14:14 IST
Republic Day: तीनों सेनाओं की साझा झांकी, मूक योद्धाओं का मार्च; 2026 की परेड में इन बातों ने बटोरी सुर्खियां #IndiaNews #National #RepublicDay #RepublicDayParade #OperationSindoor #MakeInIndia #SubahSamachar
