Gurugram News: गाड़ी संख्या 74003 के समय में बदलाव की मांग
एक से दो घंटे रेवाड़ी देरी से पहुंच रही ट्रेन, यात्रियों को हो रही परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीपटौदी। दिल्ली-रेवाड़ी जंक्शन पर गाड़ी संख्या 74003 पिछले कई महीनों से अपने निर्धारित समय से लगभग 1 से 2 घंटे देरी से रेवाड़ी पहुंच रही है। इससे दैनिक रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर उक्त गाड़ी के समय में परिवर्तन को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान व दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के वरिष्ठ सलाहकार सोमबीर मुद्गल दिल्ली मंडल के परिचालन अधिकारी रामचरण मीणा से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने परिचालन अधिकारी को बताया कि गाड़ी संख्या 74003 के रेवाड़ी देरी से पहुंचने के कारण गाड़ी संख्या 74002 व 74001 भी देरी से पहुंचती हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली से दोपहर 1:45 पर चलती है जो रेवाड़ी शाम 4:10 पर पहुंचती है। इस गाड़ी को पुन: गाड़ी संख्या 74002 बनाकर शाम 4:30 पर वापिस दिल्ली के लिए चलाया जाता है। इस गाड़ी का दिल्ली पहुंचने का समय शाम 6:55 पर है। जबकि इसके बाद पुनः इस गाड़ी को रात 8:05 पर गाड़ी संख्या 74001 बनाकर रेवाड़ी के लिए चलाया जाता है। इस गाड़ी के रेवाड़ी पहुंचने का समय रात 10:30 बजे का है लेकिन पिछले कई माह से गाड़ी संख्या 74001 रेवाड़ी रात के दो बजे पहुंच रही है। यह गाड़ी दिल्ली से रेवाड़ी आने के लिए अंतिम पैसेंजर ट्रेन है। इसके बाद कोई भी पैसेंजर ट्रेन रेवाड़ी के लिए नहीं है। इस मौके पर रामचरण मीणा ने उन्हें आश्वस्त करते हुए गाड़ी संख्या 74003 को उसके निर्धारित समय से लगभग 15 से 20 मिनट पहले चलवाने का विश्वास दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:50 IST
Gurugram News: गाड़ी संख्या 74003 के समय में बदलाव की मांग #RequestForChangeInTimingOfTrainNumber74003 #SubahSamachar
