अलाया अपार्टमेंट : मलबे में फंसे लोगों को ऑक्सीजन देकर बचाने की कोशिश, डीजीपी बोले- लग सकते हैं 24 से 48 घंटे

लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट के हादसे में बुधवार दोपहर तक राहत व बचाव कार्य जारी है। प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान का कहना है कि रेस्क्यू में अभी 24 से 48 घंटे और लग सकते हैं। अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं। उन तक ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। राहत व बचाव कार्य में पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और सेना के जवान भी शामिल हैं। मौके पर कई आलाधिकारी मौजूद हैं और मामले पर पूरी नजर रख रहे हैं। अपार्टमेंट में करीब 12 फ्लैट थे। सबसे ऊपर एक पेंटहाउस था। शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक से ये इमारत ढह गई। लोग समझ ही नहीं पाए हादसा कैसे हुआ। डीजीपी डीएस चौहान के अनुसार हादसे के समय अपार्टमेंट में आठ से 10 परिवार मौजूद थे। इनमें से करीब 20 लोग दब गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलाया अपार्टमेंट : मलबे में फंसे लोगों को ऑक्सीजन देकर बचाने की कोशिश, डीजीपी बोले- लग सकते हैं 24 से 48 घंटे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AlayaApartments #LucknowNews #UttarPradeshNews #YazdanApartmentLucknow #Lci1 #SubahSamachar