Research: कपड़े के साथ डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छरों को भी साफ कर देगा यह डिटर्जेंट, आईआईटी दिल्ली की सौगात
आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने मच्छर भगाने वाला एक खास किस्म का डिटर्जेंट विकसित किया है। इससे मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलाने वाले मच्छर पास नहीं आएंगे। यही नहीं इससे कपड़े भी साफ होंगे। यह पाउडर और तरल दोनों रूप में उपलब्ध है। इन्हें एक कमर्शियल लैब में टेस्ट किया गया है जो मच्छरों को भगाने में प्रभावी साबित हुए हैं। इसके व्यवसायीकरण के लिए एक पेटेंट एप्लीकेशन भी फाइल कर दी गई है। मच्छर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियां फैलाते हैं। अभी मच्छरों से बचने के लिए कॉइल, लोशन, क्रीम, रोल ऑन, स्प्रे और पैच बाजार में उपलब्ध हैं। मच्छरों को असरदार तरीके से भगाने में इन विकल्पों की अपनी-अपनी कमियां हैं। क्रीम और लोशन समय के साथ अपना असर खो सकते हैं, जिससे मच्छरों के काटने और उससे जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। वहीं कॉइल जलाने से अस्थमा के मरीजों को दिक्कत होती है। ऐसे में मच्छरों के काटने की समस्या से निपटने के लिए आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं की टीम ने मच्छर भगाने वाले डिटर्जेंट को बनाया है। आईआईटी के टेक्सटाइल और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जावेद नबीबक्शा शेख इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये डिटर्जेंट पाउडर और तरल दोनों रूपों में हैं। प्रो. शेख ने कहा कि हमने लोगों को मच्छरों से होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए स्मार्ट डिटर्जेंट बनाए हैं। इस उत्पाद को एक कमर्शियल लैब में टेस्ट किया गया है और ये मच्छरों को भगाने में असरदार साबित हुए हैं। इसकी टेस्टिंग के लिए वॉलंटियर्स ने अपने हाथों को कपड़े से ढके हुए मच्छरों वाले एक बॉक्स में डाला। फिर कपड़े पर बैठने वाले मच्छरों की संख्या का मूल्यांकन किया गया। डिटर्जेंट से धोए गए कपड़ों पर मच्छरों के बैठने में काफी कमी देखी गई। शेख के अनुसार उन्होंने डिटर्जेंट के लिए पेटेंट एप्लीकेशन फाइल की है। चूंकि मच्छर के डंक कपड़े की बनावट में घुस सकते हैं, इसलिए उन्हें कपड़ों पर बैठने से रोकना बहुत जरूरी है। इस स्मार्ट डिटर्जेंट से धोए गए कपड़े मच्छरों को पसंद नहीं आते, जिससे काटने से रोकने में मदद मिलती है। ऐसे काम करता है डिटर्जेंट शेख ने कहा कि डिटर्जेंट के एक्टिव घटक धोने की प्रक्रिया के दौरान फाइबर के साथ इंटरैक्ट करते हैं, जिससे मच्छरों के आने की संभावना कम हो जाती है। एक्टिव घटक मच्छरों के सूंघने और स्वाद सेंसर दोनों पर काम करते हैं। क्योंकि कपड़ों को बार-बार धोया जाता है इसलिए हर धुलाई के साथ मच्छर भगाने वाले गुण फिर से बन जाते हैं। जिससे क्षमता और टिकाऊपन दोनों पक्के होते हैं। इसके लिए पेटेंट एप्लीकेशन दायर की जा चुकी है और इस डिटर्जेंट का व्यवसायीकरण प्रयोग जल्द होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:08 IST
Research: कपड़े के साथ डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छरों को भी साफ कर देगा यह डिटर्जेंट, आईआईटी दिल्ली की सौगात #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Research #Detergent #SubahSamachar
