शोधकर्ता गुणवत्तापूर्ण शोध करें एवं उसे उत्तम श्रेणी के लिए प्रकाशित करवाएं : प्रो. जेपी

रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से तीन दिवसीय सॉफ्टवेयर आधारित डेटा विश्लेषण कार्यशाला का बुधवार को समापन किया गया। इसमें स्ट्रक्चर इक्वेशन मॉडलिंग, सॉफ्टवेयर अमोस तथा आर सॉफ्टवेयर, एक्सप्लोरेट्री फैक्टर एनालिसिस आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। स्टारएक्स यूनिवर्सिटी के सहायक प्रो. डॉ. प्रियंका यादव, आईजीयू के वाणिज्य विभाग से डॉ. मीरा एवं डॉ. ममता अग्रवाल ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी यादव ने कहा कि सभी शोधकर्ता गुणवत्ता पूर्ण शोध करें एवं उसे उत्तम श्रेणी के लिए जन सामान्य में प्रकाशित करवाएं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव सहायता एवं प्रोत्साहन देता रहेगा। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित होती रहनी चाहिए ताकिशोधार्थियों का शोध स्तर बेहतर हो सके। कार्यशाला के समन्वयक प्रो. तेज सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर कुलपति प्रो. जेपी यादव एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ. प्रियंका का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॉ. प्रियंका विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर रही हैं और अब प्रशिक्षक के रूप में हैं। कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए। विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला निदेशक डॉ. अदिति शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि वाणिज्य विभाग अब जल्द ही तत्कालिक वाणिज्यिक विषयों पर राष्ट्रीय स्तरीय संगोष्ठी भी आयोजित करेगा। इसके लिए तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। कार्यशाला बेहद उपयोगी रही और इसमें अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Igu Rewadi



शोधकर्ता गुणवत्तापूर्ण शोध करें एवं उसे उत्तम श्रेणी के लिए प्रकाशित करवाएं : प्रो. जेपी #Igu #Rewadi #SubahSamachar