Moradabad News: रिजर्वेशन आज का, ट्रेन के लिए कल तक कीजिए इंतजार
मुरादाबाद। परीक्षा, इंटरव्यू या आपात स्थिति में ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट बुक कराया है तो जरा ठहर जाएं। आज की तारीख में यात्रा के लिए बुकिंग कराने वालों को अगले दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। आनंदविहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस इसका उदाहरण है। 20 अप्रैल की रात 8:47 बजे ट्रेन मुरादाबाद पहुंचनी थी, लेकिन 21 अप्रैल की सुबह छह बजे के बाद पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेनों का हाल सबसे बुरा है। यात्रियों को हर दिन घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों को देरी के साथ गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। रविवार को धनबाद से चंडीगढ़ जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर साढ़े 10 घंटे की देरी से पहुंची। कई यात्रियों को टिकट रद्द कराने पड़े। इसी तरह आनंदविहार से सहरसा जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से पहुंची। यह ट्रेन पिछले 15 दिन से कभी समय पर नहीं चली। 15 से 20 घंटे तक लेट हुई है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि ट्रैक पर ट्रेनों की अधिकता व ब्लॉक के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं। समय सुधारने के लिए लगातार काम किया जा रहा है, जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:44 IST
Moradabad News: रिजर्वेशन आज का, ट्रेन के लिए कल तक कीजिए इंतजार #ReservationIsToday #WaitTillTomorrowForTheTrain #SubahSamachar