Shahjahanpur News: अतिक्रमण से परेशान हैं आवास विकास कॉलोनी के लोग
शाहजहांपुर। आवास विकास कॉलोनी, बरेली मोड़ में अतिक्रमण के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने डीएम को पत्र भेजकर परिषद के अभियंताओं पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि आवास विकास काॅलोनी के गोल चौराहे से अजीजगंज चौकी की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों ने काॅलोनी की सीमा पर स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है। आरोप लगाया कि गोल चौराहे के पास खोखे में खुलेआम शराब पिलाई जाती है। इससे काॅलोनीवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं से छेड़खानी जैसी घटनाएं आए दिन हो रहीं हैं। कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी अजीजगंज है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। सहायक अभियंता हेमंत राज ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2025, 16:45 IST
Shahjahanpur News: अतिक्रमण से परेशान हैं आवास विकास कॉलोनी के लोग #ResidentsOfAwasVikasColonyAreTroubledByEncroachment. #SubahSamachar