Noida News: बिजली कनेक्शन काटे जाने से निवासी परेशान

बिजली कनेक्शन काटे जाने से निवासी परेशानग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी निवासी शिव कुमार रंजन बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बिजली काटे जाने की शिकायत बिसरख कोतवाली में की है। उनका आरोप है कि बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे घर की बिजली एक बार फिर काट दी गई। बिजली बिल मांगने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाता है। उन्हें कोई बिल या बकाया राशि का विवरण नहीं दिया है। विवरण के बिना वह कोई भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि बिजली के नही आने से परिवार को काफी परेशानी हो रही है। परिवार गंभीर असुविधा और मानसिक तनाव से ग्रस्त है। बिना किसी पारदर्शी बिलिंग प्रक्रिया के बार-बार कनेक्शन काटना एक अवैध गतिविधि प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बिजली कनेक्शन काटे जाने से निवासी परेशान #ResidentsUpsetDueToDisconnectionOfElectricityConnection #SubahSamachar