Una News: कुठयाडी पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाने का लिया संकल्प
बड़ूही/ऊना। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड अंब और पंचायती राज विभाग के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत कुठयाडी को तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं सहित सभी महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे और तंबाकू नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान रघुवीर सिंह ने की। पंचायत सचिव नीलम कुमारी ने स्पष्ट किया कि कुठयाडी में किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पंचायत प्रधान रघुवीर सिंह ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर शीघ्र ही धूम्रपान निषेध और तंबाकू नियंत्रण से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कतना ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समितियों की बैठकें पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं। समितियों के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा ने भी उपस्थित सदस्यों को इस अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया। सभी प्रतिभागियों ने कुठयाडी को तंबाकू मुक्त बनाने और समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान को तेज करने का संकल्प लिया। यह प्रयास आने वाले समय में क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल साबित हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:27 IST
Una News: कुठयाडी पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाने का लिया संकल्प #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar
