Bijnor News: निपुण भारत लक्ष्य पाने का लिया संकल्प
निपुण भारत लक्ष्य पाने का लिया संकल्पनजीबाबाद। नई शिक्षा नीति के तहत निपुण भारत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शैक्षिक उन्नयन लक्ष्यों पर चर्चा की गई। बीएसए जयकरण यादव के निर्देश पर आयोजित बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खेल के माध्यम से छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों, नवाचार तथा गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम में ब्लॉक के शतप्रतिशत उपस्थिति वाले 14 विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सीडीपीओ प्रेम कुमार ने नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने और शासन की नीतियों के अनुरूप उनके शैक्षिक, बौद्धिक विकास के प्रति अभिभावकों से जागरूक रहने की सलाह। कार्यक्रम में अलीना, कनिष्क, नेहा, तमन्ना, पूर्वी, सैद, सूर्यवंश, ऋषभ, जेबा, युग, महिमा को अपने-अपने विद्यालयों में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए मैडल देकर सम्मानित किया गया। एआरपी मोबीन हसन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सुखदेव सिंह, जयप्रकाश, नवीन गौतम, सुधीर कुमार, कृष्ण अवतार वर्मा, मुदस्सिर नजर, दीपक महेंद्रा, किरन, भावना, मनु भारती, नितिन मोहन, नौबहार, नीता तोमर, आमिर, शमशाद शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजूषा, सरिता ललिता, रेहाना आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 22:42 IST
Bijnor News: निपुण भारत लक्ष्य पाने का लिया संकल्प #BijnorNews #SubahSamachar