Sonipat News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे सांस के रोगी
सोनीपत। मौसम परिवर्तन के चलते बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। इस कारण अस्पतालों की ओपीडी में भी काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पतालों में सांस के मरीजाें में भी इजाफा हुआ है। पहले नागरिक अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीज आते थे। अब रोजाना 100 से ज्यादा सांस के मरीज पहुंच रहे हैं। छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस पूनिया मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। दिन के समय गर्मी रहती है। सुबह-शाम ठंडक रहती है। इस कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना भी बंद कर दिए हैं। शाम के वक्त अचानक से तापमान कम होने से अस्थमा रोगियों को परेशानी अधिक हो रही है। इस मौसम में हृदय संबंधी परेशानी भी हो रही है। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी में 1400 मरीज विभिन्न रोगों के पहुंचते थे। वहीं अब इनकी संख्या करीब 1800 पहुंच रही है। सप्ताहभर में खांसी, बुखार व सांस के मरीज 20 से 25 फीसदी तक बढ़ गए हैं। जिसके चलते चिकित्सक कक्ष के बाहर मरीजों की लाइनें लंबी लग रही है।सेहत पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकताछाती रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएस पूनिया का कहना है कि मौसम बदल रहा है। इस वक्त लोगों को सेहत पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है। बदलते मौसम में हृदय संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए सावधानी रखें और सुरक्षित रहें। ठंड में शरीर की नसों में संकुचन होता है, जिससे खून का संचार बाधित होता है। सीने में दर्द, बीपी बढ़ना-घटना व हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है। बीमारियां फैलने का मुख्य कारण मौसम का परिवर्तन होना है। लोग सावधानी बरतें और बीमार होने की स्थिति में चिकित्सक की सलाह लें।इन बातों का रखें ख्याल- अस्थमा का अटैक आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।- सांस रोगी दवा की पर्याप्त खुराक लें।- इनहेलर साथ रखें, नियमित उपयोग करें।- धूल आदि होने पर मास्क लगाएं।ऐसे करें बचाव- पैदल चलें, नियमित योग करें।- शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।- मौसमी फलों का सेवन करें।--------------मौसम परिवर्तन के साथ ही मरीज बढ़ने लगे हैं। सांस के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। खानपान और रहन-सहन पर ध्यान दिया जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है।-डॉ. संदीप लठवाल, उप चिकित्सा अधीक्षक, जिला नागरिक अस्पताल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 17:34 IST
Sonipat News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे सांस के रोगी #SonipatNews #SubahSamachar