Baghpat News: कार्यकर्ताओं को सौंपी गईं जिम्मेदारियां, समिति गठित
बड़ौत। नगर की गुराना रोड पर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें तीन जनवरी को जनपद में पहुंचने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। साथ ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए समिति का गठन किया।बैठक में वक्ताओं ने बताया कि तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा हाईवे से डूंडा हेडा से जनपद में प्रवेश करेगी, जहां पर जनपद के कार्यकर्ता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का स्वागत करेंगे। बालाजी धाम पर और पाठशाला पुलिस चौकी के पास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। मविकला के फार्म हाउस में रात्रि प्रवास होगा। चार जनवरी को सुबह 6:00 बजे यात्रा जनपद बागपत जिले के लिए शुरू की जाएगी। उसके लिए उसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगह के कार्यक्रम तय किए हैं। जो प्वाइंट बनाए हैं पार्टी के द्वारा और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए एक समिति भी गठित की गई। कमेटी में जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी, शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार चौधरी, अरविंद त्यागी, हसमत चौधरी और प्रमोद गोस्वामी रहेंगे। मौके पर अनिल देव त्यागी, राहुल चौधरी, चौधरी यशवीर सिंह, मनीष जैन, हसमत चौधरी, अंजलि धामा, राकेश सौदाई, आजाद अल्वी, अशोक शर्मा, रामपाल कश्यप मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:42 IST
Baghpat News: कार्यकर्ताओं को सौंपी गईं जिम्मेदारियां, समिति गठित #ResponsibilitiesAssignedToWorkers #CommitteeFormed #SubahSamachar