Delhi NCR News: पैसों के विवाद में रेस्टोरेंट पर पथराव, दस हिरासत में
मोहन गार्डन की घटना, एक कर्मचारी घायलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में रेस्टोरेंट पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना में रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग का मामला दर्ज किया है।डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, सोमवार रात रणहौला इलाके के कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। बिल को लेकर कहासुनी बढ़ी और रेस्टोरेंट कर्मचारी ने एक ग्राहक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया और दोनों पक्षों में झगड़ा व पथराव हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि मामला भुगतान विवाद का था। फिलहाल दस लोगों से पूछताछ जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:15 IST
Delhi NCR News: पैसों के विवाद में रेस्टोरेंट पर पथराव, दस हिरासत में #RestaurantPeltedWithStonesOverMonetaryDispute #10Detained #SubahSamachar