Meerut: रेस्टोरेंट में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, रिवाल्वर-चाकू से धमकाया; पूरा घटना क्रम सीसीटीवी में कैद

मेरठ केबहसूमा में रामराज मुख्य मार्ग स्थित शुभम रेस्टोरेंट में शुक्रवारसुबह बड़ा विवाद हो गया, जब पड़ोसी सनी बत्रा और भारत बत्रा अचानक रेस्टोरेंट में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान दोनों ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर और चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। यह भी पढ़ें:हवा में खतरनाक जहर:सीजन में पहली बार मेरठ का AQI 419, पूरे शहर में स्मॉग की चादर, सांस लेना हुआ दूभर रेस्टोरेंट मालिक ओमवीर प्रजापति के अनुसार, रसोई की सब्जी पीछे के दरवाजे से उतारकर अंदर ले जाई जाती है। पड़ोसी कई बार इस रास्ते का विरोध कर चुके हैं, जिसके कारण पहले भी कहासुनी हो चुकी है। सभी आरोपित घटनाएं रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुईं। प्रारंभिक तहरीर पर स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों ने समझौते का प्रयास किया। लेकिन कुछ समय बाद ही आरोप है कि बत्रा परिवार ने ओमवीर के साथी दीपक उर्फ भोले के साथ बाज़ार में फिर मारपीट कर दी। इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग देर रात थाने पहुंच गए। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ मवाना पंकज लवानिया ने बताया कि अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: रेस्टोरेंट में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, रिवाल्वर-चाकू से धमकाया; पूरा घटना क्रम सीसीटीवी में कैद #CityStates #Meerut #बहसूमासमाचार #रामराजरेस्टोरेंटमारपीट #रिवाल्वरसेधमकी #सीसीटीवीफुटेजमारपीट #MeerutRestaurantAssault #CctvEvidence #RevolverKnifeThreat #BahsumaNews #SubahSamachar