Hamirpur (Himachal) News: मुहल्ला ढांगू में ताल का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, 14 लाख खर्च होंगे
मरम्मत के बाद ताल का निखरेगा स्वरूप, टाइलें भी लगाई जाएंगीसंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर (हमीरपुर)। उपमंडल सुजानपुर के मुहल्ला ढांगू में ताल का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य पर करीब पंद्रह लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मरम्मत के बाद ताल का स्वरूप निखरेगा। यहां पर टाइलें भी लगाई जाएंगी। नगर परिषद सुजानुपर के वार्ड नंबर नौ के मुहल्ला ढांगू में यह ताल है, मरम्मत और देख-रेख के अभाव में इसकी स्थिति दयनीय हो गई थी। स्थानीय लोग इस तार की मरम्मत की काफी समय से मांग कर रहे थे। अब नगर परिषद की ओर से ताल का जीर्णोद्धार कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य पर लगभग चौदह लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ताल में टाइलें भी लगाई जाएंगी और लाइट की व्यवस्था भी होगी। इसके साथ ही ताल को अलग स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। -नगर परिषद के वार्ड नंबर नौ में ताल का मरम्मत कार्य आरंभ हो गया है। मरम्मत कार्य पर करीब चौदह लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ताल में टाइलों के साथ-साथ लाइटों की भी व्यवस्था की जाएगी।-मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष, नगर परिषद सुजानपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:46 IST
Hamirpur (Himachal) News: मुहल्ला ढांगू में ताल का जीर्णोद्धार कार्य शुरू, 14 लाख खर्च होंगे #RestorationWorkOfThePondInMohallaDhanguStarted #14LakhsWillBeSpent #SubahSamachar