UP: 'फिरौती न मिली तो झारखंड ले जाकर मार देंगे गोली', बदमाशों से छूटे एयरफोर्स रिटायर्ड कर्मी ने सुनाई आपबीती
गोरखपुर में अपहरण करने वाले बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल शुक्रवार की रात जब परिवार से मिले तो फूट-फूटकर रो पड़े। शनिवार को उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि बदमाशों ने उनकी आंख पर पट्टी बांध दी थी। फिर कार में घुमाने के दौरान बदमाश उन्हें गलत लोकेशन बताकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वह बार-बार बोल रहे थे कि बिहार पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में झारखंड पहुंच जाएंगे। यदि फिरौती की रकम नहीं मिली तो वहीं पर गोली मार देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 13:52 IST
UP: 'फिरौती न मिली तो झारखंड ले जाकर मार देंगे गोली', बदमाशों से छूटे एयरफोर्स रिटायर्ड कर्मी ने सुनाई आपबीती #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurPolice #SubahSamachar